Madhya Pradesh: Ujjain का लाल Badal Singh Siachen में शहीद,कार्यकाल हो चुका था पूरा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-27 84

Final rites of the son of Nagda, Badal Singh, who sacrificed his life for the motherland in Sikkim will be performed tomorrow. On getting the news of his martyrdom, his friends and family gathered at his home, while the administration started preparations for his funeral. It is probable that his funeral procession will be there on Saturday morning.

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा निवासी सेना के जवान बादल सिंह चंदेल ने सिक्किम के सियाचिन में शहीद हो गए. बादल सिंह चंदेल देश की सेवा में सियाचिन में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ धंसने से उनकी मृत्यु हो गई. शहीद बादल सिंह चंदेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा भी है. उनकी शहादत से पूरे शहर में शोक का माहौल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जवान की शहादत पर ट्वीट कर शोक जताया है.

#MadhyaPradesh #BadalSinghChandel #OneindiaHindi

Videos similaires